Consider the following statements:
निम्नलिखित कथनों पर विचार करें:
- Parliament can extend, but cannot curtail, the jurisdiction and power of the Supreme Court.
संसद सर्वोच्च न्यायालय के अधिकार क्षेत्र और शक्ति का विस्तार कर सकती है, लेकिन उसे कम नहीं कर सकती।
- No discussion can take place in Parliament with respect to the conduct of any judge of the Supreme Court in the discharge of his duties.
उच्चतम न्यायालय के किसी भी न्यायाधीश के कर्तव्यों के निर्वहन में आचरण के संबंध में संसद में कोई चर्चा नहीं हो सकती है।
- A retired judge of the Supreme Court cannot appear or plead in any court or before any authority within the territory of India.
उच्चतम न्यायालय का एक सेवानिवृत्त न्यायाधीश भारत के क्षेत्र के भीतर किसी भी न्यायालय में या किसी प्राधिकारी के समक्ष उपस्थित या पैरवी नहीं कर सकता है।
- The salaries and allowances of the judges of the Supreme Court are charged on the Consolidated Fund of India.
उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन और भत्ते भारत की संचित निधि पर भारित होते हैं।
Which of these statements are correct?
इनमें से कौन सा कथन सही है?
Deselect Answer