The term Core Banking Solutions' is sometimes seen in the news. Which of the following statements best describes/describe this term?
“कोर बैंकिंग समाधान” पद कभी-कभी समाचारों में देखा जाता है। निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन इस पद का सही वर्णन करता है?
1.It is a networking of a bank's branches which enables customers to operate their accounts from any branch of the bank on its network regardless of where they open their accounts.
यह बैंक की शाखाओं का वह तंत्र है जो उपभोगताओं को अपने खातों का संचालन बैंक की किसी भी शाखा से कर सकने की सुविधा देता है चाहे उन्होंने अपना खता कहीं भी खोल रखा हो।
2.It is an effort to increase RBI's control over commercial banks through computerization.
यह व्यावसायिक बैंकों पर कम्प्यूटरीकरण के माध्यम से RBI का नियंत्रण बढ़ाने का एक प्रयास है।
3.It is a detailed procedure by which a bank with huge non-performing assets is taken over by another bank.
यह एक विस्तृत प्रक्रिया है जिसके द्वारा विशाल अनर्जक (गैर-निष्पादित) परिसंपत्ति वाले बैंक का अधिग्रहण दूसरे बैंक द्वारा लिया जाता है।
Select the correct answer using the code given below
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए।
Deselect Answer