Consider the following statements with reference to Ganga river basin in India.
भारत में गंगा नदी बेसिन के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें।
- It is the second largest river basin in India in terms of its area.
क्षेत्रफल की दृष्टि से यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा नदी बेसिन है।
- Ganga river flows through only seven states of India.
गंगा नदी भारत के केवल सात राज्यों से होकर बहती है।
- Ganga rises in the Gangotri glacier where it is known as Bhagirathi.
गंगा गंगोत्री ग्लेशियर से निकलती है जहाँ इसे भागीरथी के नाम से जाना जाता है।
Which of the statement(s) given above is/are correct?
ऊपर दिए गए कथनों में से कौन सा/से सही है/हैं?
Deselect Answer